शनि ग्रह के नजदीक पहुचने वाला पहला उपग्रह ➨
पॉनियर 11 ( जिसे " पॉयनियर जी " भी कहा जाता है ) एक 259 किलोग्राम वजनी रोबोटिक अंतरिक्ष यान था , जिसे मुख्यत: जुपिटर व शनि गृह के अध्ययन के लिए अंतरिक्ष में भेजा गया था | अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने इसे 6 अप्रैल 1973 को फ्लोरिडा के केप केनेवेरल एयफोर्स स्टेशन से अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया था |
इस यान ने दिसंबर 1974 को जुपिटर के नजदीक से गुजरते हुए इसके चुम्बकीय क्षेत्र व पयार्वरण के बारे में कई अहम आकडे जुटाए और पहली बार इसके धूर्विय क्षेत्र की क्लोज- अप तस्वीरे लेकर प्रथ्वी पर प्रेषित की | इसके बाद यह आगे सफर करते हुए सितम्बर 1979 को शनि ग्रह के नजदीक पहुचा , जहा उसने इस ग्रह के " एफ " वलय के अलावा इसके एक नए उपग्रह की खोज की
| इसके द्वारा शनि कस समग्र तापमान -180 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया , जिससे पता चला की यह सूर्य द्वारा प्राप्त उष्मा से ढाई गुना तक ज्यादा उष्मा उत्सर्जित करता है | यह अंतरिक्ष में मौजूद इस्टेरौइड बेल्ट को पार करते हुए जुपिटर के करीब से गुजरने वाला दुसरा व शनि गृह तक पहुचने वाला पहला अंतरिक्ष यान था | 30 नवम्बर 1995 को इस यान का प्रथ्वी से सम्पर्क टूट गया और इसके साथ ही यह मिशन भी समाप्त हो गया |
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box