रिकॉर्ड - 72 वर्ष तक चलने वाला अमेरिकी धारावाहिक ➨
अमेरिकी टेलीविजन और रेडियो पर 72 साल तक निरंतर जारी रहे धारावाहिक " गाइडिंग लाइट " ( जीएल ) को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले ड्रामा के तौर पर मान्यता दी है | एनबीसी रेडियो सीरियल के तौर पर यह 25 जनवरी 1937 को प्रारंभ हुआ था और सीबीएस टीवी चैनल पर इसके आखिरी एपिसोड का प्रसारण 18 सितंबर 2009 को हुआ |
इस टीवी चैनल पर इसका प्रसारण 30 जून 1952 से चल रहा था | इस तरह यह रेडियो और टीवी को मिलाकर 72 साल तक चलने वाला सोप ओपेरा रहा | अमेरिका में धारावाहिकों को सोप ओपेरा कहा जाता है , क्योंकि जब वहा पहले - पहल इनका प्रसारण शुरू हुआ , तो इन्हें साबुन कंपनिया ही प्रायोजित करती थी | बहरहाल , " गाडिंग लाईट " ने इस दौरन 15 मिनट से पुरे एक घंटे के प्रसारण समय का सफर तय किया |
इस सफर में 18 हजार से अधिक एपिसोड प्रसारित हुए | हालाँकि आखिरी दौर में इसकी लोकप्रियता में गिरावट आ गई थी , इसलिए सीबीएस चैनल ने 1 अप्रैल 2009 को ही घोषणा कर दी थी की अब इसे और विस्तार नहीं दिया जाएगा | 1937 में इसका निर्माण इरना फिलिप्स ने किया था और उसके बाद इसकी कथावस्तु , लेखन , निर्देश , पत्र , अभिनेताओ में बदलाव होते रहे | सीरियल का नाम शो के आरंभ में एक प्रमुख पात्र के अध्ययन कक्ष में रखे लैंप पर रखा गया था |
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box