पश्चिमि गोलार्द्ध में स्थित सबसे ऊँचा टॉवर➨
कनाडा के टोरेंटो में स्थित सिएन ( कनाडियन नेशनल ) टॉवर एक दूरसंचार व प्रेक्षण टॉवर है | 533.33 मीटर ( 1815.4 फिट ) ऊँचा यह टॉवर वर्ष 2007 में दुबई के " बुर्ज खलीफा " के अस्तित्व में आने से पहले तक दुनिया में स्वतंत्र रूप से खड़ा सबसे ऊँचा ढाचा था |
हालाँकि यह आज भी पश्चिमी गोलार्द्ध में स्थित सबसे ऊँचे टॉवर का दर्जा रखता है | इसका निर्माण फरवरी 1973 से शुरू हुआ , जिसे पूरा होने में तक़रीबन एक साल का वक़्त लगा | इसके ऊपरी हिस्से में एंटिना जोड़ने का कार्य अप्रेल 1975 में पूरा हुआ | 26 जून 1976 को इसे जनता के लिए खोला गया | इसके निर्माण में 63 अरब कनाडियन डॉलर की लागत आई थी |
यह टॉवर टोरेंटो आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है , जिसमे 346 मीटर व 447 मीटर की ऊचाई पर दो ऑब्जर्वेशन डेक , 360 डिग्री पर घुमने वाला एक रेस्तरा , हौरिजन कैफे तथा एक ग्लास फ्लोर है | खासतौर पर डिजाइन किए गए ग्लास फ्लोर पर पाँव रखते ही आपको ऐसा महसुस होगा , मानो दुनिया आपके कदमो के हो | अमेरिका सोसायटी ऑफ़ सिविल इंजीनियर्स में वर्ष 1995 में इसे दुनिया के सात अजुबो की सूची में शामिल किया था |
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box