बीस के दशक में यहां गूंजी थी पहली आकाशवाणी

बीस के दशक में यहां गूंजी थी पहली आकाशवाणी➨


हमारे देश में रेडियो प्रसारण सेवा इतिहास 88 साल पुराना है | वर्ष 1923 में अंग्रेजो के शासनकाल में बॉम्बे के रेडियो क्लब द्वारा पहली बार रेडियो कार्यक्रमों का प्रसारण किया गया | बाद में और भी रेडियो कार्यक्रमों का प्रसारण किया गया | बाद में और भी रेडियो क्लब अस्तित्व में आए |

 वर्ष 1926 में हुए एक अनुबंध के तहत प्राइवेट इंडियन ब्रौडकास्टिंग कंम्पनी ( आईबीसी ) को दो रेडियो स्टेशन खोलने की इजाजत मिली , जिसके तहत 1927 में बॉम्बे स्टेशन व मद्रास स्टेशन खोले गए | वर्ष 1930 में इस कंम्पनी के दिवालिया होने पर सरकार ने प्रसारण सेवा का जिम्मा अपने हाथ में लेते हुए इंडियन स्टेट ब्रौडकास्टिंग सर्विस की स्थापना की | 1936 में इसका नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो कर दिया गया | वर्ष 1947 में आजाद हिंदुस्तान में ऑल इंडिया रेडियो नेटवर्क के सिर्फ छह स्टेशन - दिल्ली , बॉम्बे , कलकत्ता , मद्रास  , लखनऊ और त्रिची में कार्यरत थे |

1956 में ऑल इंडिया रेडियो को आकाशवाणी के नाम से जाना जाने लगा | अक्टूम्बर 1957 में रेडियो सीलोन को टक्कर देने के लिए विविधि भारती प्रसारण सेवा की शुरुआत हुई | एफएम रेडियो का पहला प्रसारण 1977 में मद्रास से किया गया | नब्बे के दशक से वएफएम रेडियो को विस्तार व लोकप्रियता मिली |

Post a Comment

0 Comments