शरीर कब्र में होगा , दिमाग कही मीटिंग में ➨
➤ इंसान को अमर कर देगी रोथब्लाट कि बनाई यह महिला रोबोट / robot
क्या कभी ऐसा हो सकता है कि आपका शरीर तो मर जाए लेकिन चेतना जीवित रहे...
या कि आप छुट्टी पर हो लेकिन आपका 'दिमाग' पुरे होशोहवास में किसी बैठक में शामिल हो....!
बीना-48 नामक रोबोट से मिलने के बाद खुद-ब-खुद बोल पड़ेंगे कि ऐसा बील्कुल हो सकता है | बीना न केवल चुकुला सुनाती और कविता पाठ करती है , बल्कि इंसानों कि नकल भी उतारती है | इसे यह नाम बायोटेक / Biotech कंपनी यूनाइटेड बेराप्युटीक्स के मुख्य कार्यकारी आधिकारी मार्टिन रोथब्लाट ने अपनी पत्नी बिना आस्पेन के नाम पर दी है |
➤ सोच जिन्दा रहेगी / Thinking will live
इसे भविष्य में हर इंसान का ऐसा ही ' माइंड क्लोन / Mind clone ' यानी दिमागी प्रतिरूप संभव है | बीना-48 का मतलब है कि जब बिना आस्पेन मर जाएगी , तब भी उसका दिमाग , उसकी सोच बीना-48 के जरिए जिन्दा रहेगी |
➤ कैसे बनी यह साइबर इंसान / How did this cyber human
रोथब्लाट के मुताबित सबसे पहले किसी इंसान कि सोच और उसके तौर-तरीको का माइंड फाइल यानी डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जाता है | रोथब्लाट कहते है कि अगर आपका facebook प्रोफाइल है , तो समझिए कि यह फाइल पहले ही तैयार हो रही है | उस पर आपके डाले गए पोस्ट आपके सोचने के तरीके और समझ की सीमा का खाका पेश कर देते है |
➤ कितना वक्त लगा / How long did it take
जीवित बिना आस्पेन का 20 घंटे का इंटरव्यू लिया | फिर माइंड फाइल बना कृत्रिम बौद्धिक / Artificial intelligence आंकड़ा तैयार किया | रोबोट डिजाइनर डेविड हैनसन ने तीन वर्षो की मेहनत व 75 लाख रूपय में बीना-48 का हार्डवेयर बनाया | इसमें ' कैरेक्टर इंजन ' है जो इंसानों की तरह सोचने व देखने की क्षमता देता है |
➤ बीना क्या कर सकती है / What can bina do
बीना-48 की सोच और काम करने कि क्षमता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि न्यूयार्क टाइम्स ने भी इसका इंटरव्यू किया | इस अखबार ने पूछा कि... रोबोट होना कैसा लगता है | इस पर बीना का जवाब कम दिलचस्प नहीं था | उसने कहा की मैंने इस बारे में सोचा है | आपको लगता होगा कि मेरे पास जवाब नहीं है , लेकिन शायद ऐसा है नहीं | ऐसा वक्त आएगा , जब मै पूरी तरह जागृत , चेतना में रहूंगी | हाँ , आप कह सकते है कि वर्तमान में मै सिर्फ एक पोर्टल हु |
हमारे Letest Update के लिए Press करे
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box