महिलाए जीवन में 104 बार बदलती है हेयर स्टाइल / Women change their hair style 104 times in life➡
13 से 65 वर्ष की उम्र के दौरान करती है बदलाव/Changes between the ages of 13 and 65 ⟶
ब्रिटेन में किए गए एक सर्वे में सामने आया है की महिलाए (woman)आने जीवन में औसतन 104 बार हेयर स्टाइल बदलती है | इस सर्वे में पाया गया है की 13 से 65 वर्ष की उम्र के दौरान महिलाए अपनी हेयर स्टाइल में कई बदलाव करती है | इन बदलाव में बालो को नया आकार देना , कलर करना या उन्हें छोटा करना भी शामिल है | ये बदलाव साल में दो बार भी हो सकते है |
ब्रिटेन के हेयर ड्रेसर एंड्रयू कोलिंग (Hair dresser andrew colling) के इस सर्वे में बालो पर कलर संबंधी प्रश्नों के जवाब ढूंढने की कोशिश की गई है | सर्वे के अनुसार महिलाए तीन तरह के रंग पसंद करती है | इनमे ब्राउन रंग सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है |
इसलिए होता है बदलाव / So changes happen ➝
इस सर्वे में सामने आया है की ज्यादातर महिलाए हेयरस्टाइल में सिर्फ इसलिए बदलाव करती है , क्योकि वह अपनी पुरानी हेयर स्टाइल से बोर हो जाती है | इसके अलावा कुछ ऐसी भी महिलाए है , जिनके पुराने रिश्ते टूट जाते है , तो वह अपने नए रिश्ते की शुरुआत ने ढंग से करने के लिए अपने हेयर स्टाइल में बदलाव करती है | उनका मनना है की इससे उन्हें नया लुक मिलता है |
अलग दिखने की चाह में बदलाव /
Change in desire to look different ⟶
3000 महिलाओं पर हुआ सर्वे / Survey on 3000 women ⟶
ये सर्वे ब्रिटेन की 3000 महिलाओं पर किया गया | इसमें 40 फीसदी महिलाए ऐसी थी जो की अपने पुराने हेयर स्टाइल से बोर हो चुकी थी | 60 फीसदी महिलाओ का कहना था की वे कुछ बदलाव चाहती है , इसलिए हेयर स्टाइल बदलना चाहती है | 25 फीसदी महिलाएं ऐसी थी जो हेयर स्टाइल के जरिए कुछ नया करना चाहती थी , जबकि 38 फीसदी को ऐसा लगता था की नया लुक उन्हें ज्यादा आत्मविश्वाश देगा | इस सर्वे को करने वाले कोलिंग का कहना है की महिलाएं अपने हेयर स्टाइल में बदलाव आकर्षक दिखने के लिए करती है , जिससे वे कुछ अलग दिखे | कोलिंग का कहना है की बालो में बदलाव के लिए जरुरी नहीं की आप उन्हें ज्यादा लंबा या छोटा करे | इसके लिए बस कुछ कलर और लेयर बना देने से ही काम हो जाता है |
हमारे Letest Update के लिए Press करे
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box