फोटोग्राफ का इतिहास ➠


संसार का सबसे पहला फोटोग्राफ वर्ष 1822 में फ़्रांस के जोसफ निप्से नामक एक वैज्ञानिक द्वारा खीचा गया था |  निप्से को फोटोग्राफ का विचार योहान हाईनरिख शुल्ज द्वारा वर्ष 1724 में प्रतिपादन एक सिद्धांत से मिला था , जिसमे यह स्थापित किया गया था की सिल्वर और चौक के मिश्रण को प्रकश के सम्पर्क में लाने पर उसका रंग गहरा हो जाता है |

 निप्से ने अपने सहयोगियों लुई दागुर्रे  के साथ मिलकर यह प्रोयोग किया की यदि प्रकाश के सम्पर्क में लाने से पहेल किसी सिल्वर फोटोग्राफ प्लेट की क्रिया आयोडीन वाष्प और बाद में माकर्युरी फ्युम्सा से कराई जाए तो वह अपने समक्ष परस्तुत द्र्श्य को छविबद्ध कर सकती है | बाद में फोटोप्लेट की धुलाई कर स्पष्ट छवि प्राप्त की जा सकती है |

 1822 में किए इस प्रयोग के चार साल बाद यानि वर्ष 1826 में निप्से ने पहला आउटडोर फोटोग्राफ खीचा , जिसे शीर्षक दिया गया : व्यू फ्रोम डी विंडो एट ला ग्रास | जाहिर है , यह ब्लैक एंड वाइट फोटो था | लेकिन ये प्रांरभिक  फोटो पौजिटव ओनली थे , यानी उनके दोबारा प्रिंट नहीं लिए जा सकते थे | निगेटिव तकनीक के सूत्रपात के बाद फोटोग्राफ की गुणवक्ता में और सुधार हुआ और उन्हें अधिक समय तक संरक्षित रखा जाना संभव हो सका |