कैलिफोर्निया में स्थित एक दुर्गम रिफ्ट घाटी ➨
डेथ वैली या मृत्यु घाटी उत्तरी अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के दक्षिण-पूर्व में स्थित एक रिफ्ट घाटी है , जो 225 किलोमीटर लंबी और 8 से 24 किलोमीटर तक चौड़ी है | यह घाटी पश्चिम की ओर पनामिंत पर्वतमाला और पूर्व की ओर अमरगोसा पर्वत श्रंखला से घिरी है |
इस घाटी का तकरीबन 550 वर्ग मील ( 1425 वर्ग किलोमीटर ) इलाका समुंदर तल से नीचा है और बैडवाटर बेसिन के निकट स्थित इसका सबसे निचला स्थान समुद्र तल से 86 मीटर ( 282 फीट ) नीचे है | गर्मियों में इस घाटी का तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है | यहां वर्षा का अमुमन अभाव रहता है और औसत बारिश 5 सेमी से अधिक नहीं होती |
यह संपूर्ण घाटी बेहद शुष्क है और कहीं पानी मिलता भी है तो वह अत्यंत खारा होता है | पहले अधिक तापमान एवं अधिक शुष्कता के कारण इस घाटी को पार करने के दौरान अनेक लोगों की मृत्यु हो जाती थी , अत: इसे " डेथ वैली " की संज्ञा दी गई | बाद में यह घाटी बोरेक्स उत्खनन का केंद्र रही | 11 फरवरी 1933 को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति हूवर ने इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर दिया वर्ष 1994 में इसे नए सिरे से तैयार कर " डेथ वैली नेशनल पार्क " का नाम दिया गया |
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box