परमाणु भट्ठी या नाभिकीय रिएक्टर नाभिकीय उर्जा का निर्माण / Nuclear furnace or nuclear reactor build nuclear power ➠
परमाणु भट्ठी या नाभिकीय रिएक्टर /nuclear reactor नाभिकीय उर्जा / nuclear energy को रचनात्मक कार्यो के प्रयोग में लाते है | इसमें नियंत्रित श्रंखला अभिक्रिया के द्वारा उर्जा उत्पन्ना की जाती है | सबसे पहला नाभिकीय रियक्टर प्रोफेसर फर्मी के निर्देशन में शिकागो विश्वविद्यालय में बनाया गया था | रियक्टर में युरेनियम या प्लूटोनियम / Uranium or plutonium को ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता है | इन पदार्थो पर न्युट्रोन /Neutrons की बमबारी से नए न्युट्रोन उत्पन्ना होते है | जिनकी गति धीमी करने के लिए भारी जल , ग्रेफाईट / Heavy water, graphite इत्यादि मंदको का इस्तेमाल किया जाता है | विस्फोटक के पश्चात भारी मात्रा में उष्मा उत्पन्न होती है |
जिसे जल या कार्बन डाई -ऑक्साइड / carbon dioxide के द्वारा भाप में परिवर्तित करके टरबाइन / Turbine की सहायता से विधुत पैदा की जाती है | अभिक्रिया के दौरान होने वाले हानिकारक विकिरणों / Harmful radiations को फैलने से रोकने के लिए रियक्टर के चारो ओर कंक्रीट की मोटी -मोटी दीवारे बना दी जाती है , जिन्हें शील्ड कहते है |
नाभिकीय रिएक्टर में होने वाली अभिक्रिया को नियंत्रित रखना जरुरी होता है , नहीं तो विस्फोट हो सकता है | इसके लिए रियक्टर में कैडमियम /Cadmium की नियंत्रक छड़े लगाईं जाती है | रियक्टर से प्राप्त नाभिकीय ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में परिवर्तित करके विधुत उत्पादन के लिए विधुत गृह बनाये जाते है | रियक्टर में अनेक प्रकार के समस्थानिक उत्पन्न होते है , जिनका चिकित्सा , विज्ञान , क्रषि , उधोग -धंधो इत्यादि में इस्तेमाल होता है |
हमारे Letest Update के लिए Press करे
यह लेख आपको कैसा लगा हमें comment में हमें जरुर बताएँ. हमें आपके सुझावों का इंतजार रहेगा.
➣यदि आपको इस पेज में सुधार की जरूरत महसूस हो रही है, तो कृपया अपने विचारों को हमें शेयर जरूर करें | सुझाव दे/ give suggestion
➣आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर शेयर करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक | सुझाव दे / give suggestion
यह लेख आपको कैसा लगा हमें comment में हमें जरुर बताएँ. हमें आपके सुझावों का इंतजार रहेगा.
➣यदि आपको इस पेज में सुधार की जरूरत महसूस हो रही है, तो कृपया अपने विचारों को हमें शेयर जरूर करें | सुझाव दे/ give suggestion
➣आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर शेयर करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक | सुझाव दे / give suggestion
visit another website-
follow social sites-
follow social sites-
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box