भारत का पहला समाचार पत्र (India's first newspaper)⇒
भारत में यूरोपियन के प्रवेश के साथ ही समाचार पत्रों की शुरुआत होती है | भारत में प्रिटिंग प्रेस लाने का श्रेय पुर्तगालियो को है | गोवा में वर्ष 1557 में कुछ ईसाई पादरियों ने एक पुस्तक छापी थी , जो भारत में मुद्रित होने वाली पहली किताब थी | 1684 में ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में प्रिटिंग प्रेस की स्थापना की | लेकिन भारत का पहला समाचार पत्र निकालने का श्रेय भी जेम्स ओगस्टन हिकी नामक एक अंग्रेज को प्राप्त है , जिसने वर्ष 1780 में " बंगाल गजट " का प्रकाशन किया था |
यानी भारत में समाचार पत्रों का इतिहास 232 वर्ष पुराना है | कम्पनी सरकार की आलोचना के करना " बंगाल गजट " को जब्त कर लिया गया था | किसी भारतीय भाषा में प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र मासिक दिग्दर्शक था, जो 1818 ईस्वी में प्रकाशीत हुआ |
लेकिन निर्विवाद रूप से भारत का सबसे पहला प्रमुख समाचार पत्र " संवाद कौमुदी " था | इस साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन 1812 में शुरू हुआ था और इसके प्रबन्धक - संपादक थे प्रख्यात समाज सुधारक राजा राममोहन राय | " संवाद कौमुदी ' के प्रकाशन के साथ ही सबसे पहले भारतीय नवजागरण में समाचार पत्रों के महत्व को रेखांकित किया गया था |
हमारे Letest Update के लिए Press करे
यह लेख आपको कैसा लगा हमें comment में हमें जरुर बताएँ. हमें आपके सुझावों का इंतजार रहेगा.
➣यदि आपको इस पेज में सुधार की जरूरत महसूस हो रही है, तो कृपया अपने विचारों को हमें शेयर जरूर करें | सुझाव दे/ give suggestion
➣आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर शेयर करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक | सुझाव दे / give suggestion
यह लेख आपको कैसा लगा हमें comment में हमें जरुर बताएँ. हमें आपके सुझावों का इंतजार रहेगा.
➣यदि आपको इस पेज में सुधार की जरूरत महसूस हो रही है, तो कृपया अपने विचारों को हमें शेयर जरूर करें | सुझाव दे/ give suggestion
➣आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर शेयर करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक | सुझाव दे / give suggestion
visit another website-
follow social sites-
follow social sites-
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box