दुसरे ग्रह के चक्कर लगाने वाला पहला अंतरिक्ष यान

दुसरे ग्रह के चक्कर लगाने वाला पहला अंतरिक्ष यान ➨



मेरिनर-9 मंगल गृह के अध्ययन के लिए भेजा गया एक अमेरिकी मनवरहित अंतरिक्ष मिशन था , जिसे वर्ष 30 मई 1971 में फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था | 506 किलोग्राम वजनी यह यान विभिन्न इन्फ्रारेड व अल्ट्रावॉलेट उपकरणों से लैस था |

इसने 13 नवम्बर 1971 को मंगल की कक्षा में प्रथम कृत्रिम उपग्रह के रूप में प्रवेश किया | हालाँकि इसे सोवियत रुस के " मार्स 2 " मिशन से 11 दिन बाद लॉन्च किया गया था , लेकिन यह उससे 13 दिन पहले मंगल की कक्षा में पहुच गया | यह दुसरे ग्रह की परिक्रमा करने वाला पहला अंतरिक्ष यान था | जब यह मंगल की कक्षा में पहुच , उस वक़्त यह ग्रह रेतीले तूफान से घिरा होने की वजह से बहुत धुंधला नजर आ रहा था | इस रेतीले तूफान की थमने में तकरीबन एक महिना लगा ,

 जिसके बाद इसने मंगल ग्रह की कई तस्वीरे ली और इसके पर्यावरण था सतह की संरचना के बारे में अहम जानकारिय जुटाई | इस यान ने कतरिबन एक साल तक दिन में दो बार मंगल की परिक्रमा करते हुए इसकी 7000 से ज्यादा तस्वीरे पृथ्वी पर भेजी | इसने मंगल के दो उपग्रहों फोबोस व सयामोस की पहली क्लोज-उप तस्वीरे भी प्रेषित की | 27 अक्टूम्बर 1972 को यह मिशन समाप्त हो गया |

Post a Comment

0 Comments