एयर इंडिया - अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा ➨
एयर इंडिया हमारी सरकारी विमान सेवा है | इसकी स्थापना वर्ष 1932 में जेआरडी टाटा ने की थी उस वक्त इसका नाम टाटा एलाइंस था | द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद वर्ष 1946 में टाटा एयरलाइंस एक पब्लिक कंपनी में तब्दील हो गई और इसका नाम एयर-इंडिया लिमिटेड कर दिया गया |
आजादी के बाद वर्ष 1948 में देश में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने के लिए एयर-इंडिया इंटरनेशनल लिमिटेड के रूप में इसका नए सिरे से गठन किया गया , जिसके तहत 8 जून को मुंबई से लंदन के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट उड़ान भरी थी | वर्ष 1953 में देश में मौजूद तमाम एयरलाइंस का राष्ट्रीयकरण करते हुए इन्हें दो कॉरपोरेशन ओं में विभाजित कर दिया -घरेलू सेवा के लिए इंडियन एयरलाइंस कॉरपोरेशन ( बाद में इसका एयर इंडिया में विलय कर दिया गया ) तथा अंतरराष्ट्रीय सेवाओं के लिए एयर-इंडिया इंटरनेशनल कॉरपोरेशन |
जिसका नाम वर्ष 1962 में एयर इंडिया तक सीमित हो गया | कंप्यूटर आरक्षण संबंधी सर्च प्रक्रिया में प्रतिस्प्रद्धियो के मुकाबले बढ़त हासिल करने के लिहाज से वर्ष 2005 में इसके नाम में मौजूद हाइफन को हटाते हुए इसे एयर इंडिया कर दिया गया |
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box